Site icon Ghamasan News

प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 24 घंटो में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 24 घंटो में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्ये प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। कुछ दिनों पहले तक प्रदेश में लू का प्रकोप था। अब आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ बारिश का साया है। मध्य प्रदेश में बीतें तीन दिन तक भीषण ओलावृष्टि और बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार को भोपाल, जबलपुर और उज्जैन समेत 27 जिलों के लिए ऑरेंज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में मौसम का मिज़ाज़:

मौसम विभाग ने कहा कि इससे एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इससे पहले बुधवार को भोपाल, जबलपुर, विदिशा, नर्मदापुरम, इंदौर, रायसेन, बैतूल, शाजापुर और खरगोन समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई। प्रदेश में कुछ स्थान ऐसे भी जहाँ ओले गिरे, और तूफान भी 30 से 50 किमी/घंटा के बीच चला है।

प्रदेश में कई जगहों पर तेज हवा के साथ ओले भी गिरेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोन सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने के कारण यह मौसम बना है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश:

मौसम विभाग के मुताबिक, नरसिंहपुर, सोनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, शहडोल एंड अनुपपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ प्रदेश के कुछ शहरों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि के भी आसार है। बारिश और आंधी के कारण यहां जनजीवन प्रभावित है। कई जगहों पर बिजली गिरने से भारी नुकसान भी हुआ है।

Exit mobile version