Site icon Ghamasan News

अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन ज़िलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन ज़िलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण राज्य के कई जिलों में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। बुधवार को प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं गुरुवार को 14 जिलों में अति भारी और 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मंडला, नरसिंहपुर, उमरिया और शिवपुरी जैसे जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। मंडला में नर्मदा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है, जिसके कारण कई पुल-पुलियाओं पर पानी भर गया है और सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं।

तेज बारिश से दमोह में जनजीवन प्रभावित

बुधवार को भी मध्यप्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा और 30 से अधिक जिलों में वर्षा दर्ज की गई। दमोह में 9 घंटों के भीतर लगभग 4 इंच बारिश हुई, जबकि शिवपुरी में 3 इंच, छतरपुर के नौगांव और सतना में 1.8 इंच तथा सीधी में करीब तीन चौथाई इंच बारिश हुई। बैतूल, दतिया, इंदौर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, रीवा, सागर, उमरिया, बालाघाट, कटनी, मैहर, टीकमगढ़, सीहोर, अशोकनगर, विदिशा और मुरैना सहित कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी रहा। राजधानी भोपाल में दिनभर मौसम साफ रहा, हालांकि रात में हल्की बारिश दर्ज की गई। कुल मिलाकर प्रदेश के अनेक हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलता रहा।

अगले 24 घंटे में इन ज़िलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र की ताजा पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में अत्यधिक बारिश की आशंका जताई गई है। जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, दमोह, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के भीतर 8 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इसके अतिरिक्त, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में अनुमान है कि आगामी 24 घंटों में ढाई से साढ़े चार इंच तक वर्षा हो सकती है, जो निचले क्षेत्रों में जलभराव, यातायात में बाधा और बिजली व्यवस्था पर असर डाल सकती है।

साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव, बारिश का दौर रहेगा जारी

मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने जानकारी दी कि प्रदेश में फिलहाल दो ट्रफ लाइनों का प्रभाव बना हुआ है, साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) भी सक्रिय है। इन मौसमीय प्रणालियों के कारण कई क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कम दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) भी सक्रिय हो सकता है, जिससे बारिश का सिलसिला आगे भी बना रहेगा।

Exit mobile version