मध्य प्रदेश में सक्रिय मजबूत मानसूनी सिस्टम के चलते प्रदेशभर में जोरदार बारिश हो रही है। 1 जून से अब तक कुल 456.6 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है, जो दीर्घकालिक औसत से 76% अधिक है। राज्य में अब तक मानसूनी बारिश का करीब 48% कोटा पूरा हो चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई के शेष 15 दिन और सितंबर की बारिश अभी बाकी है। इस बीच, प्रदेश के अधिकांश जिलों में आगामी दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, 17 जुलाई से बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है।
बारिश के चलते कई मार्ग बंद
श्योपुर जिले में भी रविवार से तेज बारिश का सिलसिला जारी है। पार्वती नदी अपने सामान्य स्तर से करीब 5 फीट ऊपर बह रही है, जिस कारण विजयपुर-आगरा मार्ग को एहतियातन बंद कर दिया गया है। वहीं कुंवरपुर गांव में तालाब फटने के चलते पानी घरों में घुस गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। दूसरी ओर, शिवपुरी में जलस्तर बढ़ने के कारण अटल सागर डेम के 6 गेट खोले गए हैं। राज्य भर में अब तक 10 डैम पूरी तरह भर चुके हैं और ओवरफ्लो की स्थिति में हैं।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
रतलाम, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में बारिश का स्तर 4.5 इंच तक पहुंच सकता है। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।