Site icon Ghamasan News

मौसम ने फिर बदला मिजाज! अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज के साथ होगी तूफानी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम ने फिर बदला मिजाज! अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज के साथ होगी तूफानी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update : प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा का भयावह चरण अभी तक जारी हैं। जिसके कारण आम लोगो का जनजीवन काफी ज्यादा उथल पुथल हो चूका हैं। वहीं नदियों का जल लेवल काफी हद तक खतरे के निशान के ऊपर बह रहा हैं और इसी के साथ कई सारे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। जिसके साथ कई जिलों में आज यानी की सोमवार 18 सितंबर को तूफानी वर्षा के चलते कई विद्यालयों में अवकाश रखने का ऑर्डर जारी कर दिया गया है। उज्जैन में भारी वर्षा की वजह से बड़ी दुर्घटना हो गई। वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के अधिक से अधिक जिलों में आक्रामक वर्षा की चेतावनी जारी कर दी हैं। इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वृष्टि की आशंका जताई गई है। चलिए जानते हैं जानें आज आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज।

इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी

दरअसल रायसेन, भोपाल, राजगढ़, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, विदिशा, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, पन्ना और ग्वालियर जिलों में तूफानी वर्षा का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन जगहों में 50 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर तक जोरदार वर्षा हो सकती है। यहां कुल मिलाकर देखा जाए तो पूरे प्रदेश में वर्षा का हाहाकार लगातार बरक़रार रहेगा।

व्यापक वर्षा का रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज यानी की सोमवार को छिंदवाड़ा, निवाड़ी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और खरगोन में व्यापक वर्षा का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन जिलों में 204.5MM से ज्यादा वर्षा का संदेह जताया गया हैं।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

आज जबलपुर, अलीराजपुर, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, रायसेन, शाजापुर, देवास, आगर मालवा और मंदसौर जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इन जिलों में 115. 4 MM से 204.4 MM बारिश की संभावना जाहिर की है।

इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

आपको बता दें कि खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में छिटपुट जगहों पर व्यापक वर्षा होने का अंदेशा जताया गया हैं। वहीं कुछ स्थलों पर 204.5 मिलीमीटर से भी अत्यधिक वर्षा का अनुमान जताया गया है। जिससे कहीं-कहीं बाढ़ का भी खतरा बना हुआ हैं। यदि इसी तरह निरंतर बारिश अपना रौद्र रूप दिखाती रही तो वो दिन दूर नहीं हैं जब कुछ जगह जलमग्न हो जाएगी।

आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी

मानसून का यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने सीधी, मंडला, रायसेन, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, दमोह, जबलपुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, भिंड और श्योपुर में अगले 24 घंटों में बरसात का अलर्ट जारी करते हुए बादलों के जोर से बरसने का अंदेशा जताया गया हैं।जिसके साथ कहीं कहीं व्यापक वृष्टि का दृश्य भी देखा जा सकता हैं।

Exit mobile version