Site icon Ghamasan News

लाखों छात्रों का इंतजार हुआ खत्म: मध्यप्रदेश बोर्ड 5वीं-8वीं कक्षा का पुन: परीक्षा का परिणाम घोषित, इस लिंक से करें चेक

MP Board Second Exam 2025

MP Board Second Exam 2025

भोपाल : मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की पूरक परीक्षाओं का परिणाम आज आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया गया है। लाखों छात्र जो इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वे अब अपना रोल नंबर डालकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट:

ऑनलाइन: छात्र, अभिभावक और शिक्षक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के वेबपोर्टल https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज करके अपना परिणाम देख सकते हैं।
स्कूल: शिक्षक और संस्था प्रमुख अपनी शाला का विद्यार्थीवार परिणाम भी इसी पोर्टल पर देख सकते हैं।

परीक्षा का आयोजन:

इन पूरक परीक्षाओं का आयोजन 3 से 8 जून 2024 के बीच किया गया था। प्रदेश की शासकीय, अशासकीय विद्यालयों और पंजीकृत मदरसों के 1 लाख 31 हजार से अधिक कक्षा 5वीं और 1 लाख 63 हजार से अधिक कक्षा 8वीं के विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे। इन विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 322 केंद्र बनाए गए थे। 28 हजार से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं ने अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज की है।

अब आगे क्या?

जिन छात्रों ने पूरक परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट देखकर अपनी आगे की योजना बना सकते हैं। यदि कोई छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो वह पुनर्मूल्यांकन या पुन: परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।

Exit mobile version