Site icon Ghamasan News

महाकाल की नगरी में आवारा कुत्तों का आतंक, आए दिन करते है श्रद्धालुओं पर हमला!

महाकाल की नगरी में आवारा कुत्तों का आतंक, आए दिन करते है श्रद्धालुओं पर हमला!

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन विश्वभर में प्रसिद्ध है। यहां लाखों में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। रोजाना यहां हजारों की भीड़ होती है और यदि कोई बड़ा त्यौहार होता है तो यहां लाखों में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचते हैं। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण किया है तभी से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संख्या ज्यादा हो गई है।

अब महाकाल लोक को देखने के लिए भी हजारों श्रद्धालु रोजाना महाकालेश्वर मंदिर पहुंचते हैं। इन सबके बीच उज्जैन प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल महाकाल मंदिर से शिप्रा तट पर जाने वाले रास्ते पर आवारा कुत्तों का झुंड रहता है। जिससे श्रद्धालुओं को निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार तो आवारा कुत्ते श्रद्धालुओं पर हमला भी कर देते हैं।

Also Read – चुनावी साल में भोपाल आ रहे है PM मोदी, इस दिन देंगे दस्तक, तीनों सेनाओं की होगी बैठक

अभी कुछ दिनों पहले ही गुजरात से आए एक श्रद्धालु पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जानकारी के मुताबिक, जब गुजराता से आया श्रद्धालु महाकाल के दर्शन व मां शिप्रा में स्नान करने के बाद रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था, तभी कुत्तों ने उस पर हमला किया। यहां आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। जिसका खामियाजा श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है।

Exit mobile version