Site icon Ghamasan News

पकड़ा गया स्वर्ण व्यापारी की हत्या कर सोना लूटने वाला आरोपी, 92 लाख थी कीमत

पकड़ा गया स्वर्ण व्यापारी की हत्या कर सोना लूटने वाला आरोपी, 92 लाख थी कीमत

दिनांक 12/12/2021‌ को कस्बा सनावद (खरगौन) में स्वर्ण व्यापारी इबादुल्लाहक की दो अज्ञात बाइक सवार द्वारा गोली मारकर सोना लूट सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। उक्त सनसनीखेज वारदात के आरोपियों की पता रस्सी हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा जून के सभी जिलों में कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के तारतम्य में डीआईजी महोदय ग्रामीण इंदौर श्री चंद्रशेखर सोलंकी एवं एसपी इंदौर ग्रामीण श्री आशुतोष बागरी द्वारा इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र के थानों को भी उक्त वारदात की पतारसी के विशेष निर्देश दिए थे ।

उक्त निर्देश के पालन में एडिशनल एसपी देहात श्री पुनीत गहलोदव एसडीओपी देपालपुर श्रीमती नीलम कन्नौज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देपालपुर मीना कर्णावत द्वारा एसआई दीपक राठौर, सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार अवस्थी, सहायक उप निरीक्षक जगदीश दुबे, प्रधान आरक्षक 2070 विजय डामर, प्रधान आरक्षक 2792 विनोद पाटीदार, प्रधान आरक्षक 2924 राजेश पटेल, आरक्षक 857 राजपाल गुर्जर, आरक्षक 3992 सुधीर शर्मा, आरक्षक चालक 437 राजेश चौहान, आरक्षक 3841 सुनील यादव, आरक्षक 750 सुनील गिरवाल को सूचना की विशेष पतारसी हेतु लगाया गया था।

जिसके फलस्वरूप दिनांक 20/12/2021 की रात्रि में मुखबिर सूचना पर की देपालपुर बेटमा मार्ग स्थित ग्राम बरोदा पंथ में एक व्यक्ति सनावद सोना लूट कांड का संदिग्ध अवस्था में पल्सर मोटरसाइकिल पर बेग लिए खड़ा किसी का इंतजार कर रहा है, सूचना की तस्दीक में थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना देपालपुर की टीम ने ग्राम बरोदा पंथ पर पहुंचे तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को अचानक देखकर मोटरसाइकिल छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगा जिसे टीम के सदस्य एसआई दीपक राठौर, आरक्षक राजपाल, आरक्षक सुधीर, चालक आरक्षक राजेश द्वारा पीछा करते पुलिस को जान से मारने की नियत से फायर कर की खेतों में घुस गया। टीम ने बड़ी ही हिकमत अमली एवं घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ा।

पूछताछ पर उसने अपना नाम मनोज उर्फ मांगीलाल पिता भेरूलाल गतीजा जाति भील उम्र 40 साल निवासी सज्जन मिल के पीछे बिरियाखेड़ी रतलाम बताया और सनावद में स्वर्ण व्यापारी की हत्या कर लूटा सोना मोटरसाइकिल में बेग में होना बताया, जो थाना सनावद के अपराध क्रमांक 692/21 धारा 302,397,34 भादवि का माल मश्रूका होने से धारा 41(1)4,102 जा.फौ. में जप्त कर आरोपी मनोज उर्फ मांगीलाल पिता भेरुलाल गतीजा जाति भील उम्र 40 साल निवासी सज्जन मिल के पीछे बिरियाखेड़ी रतलाम को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पार्टी पर जानलेवा गोलीबारी करने से हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा डालने से जिला इंदौर की थाना देपालपुर पर अपराध क्रमांक 435/2021 धारा 353,307 भादवि 25-27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जोकि थाना सनावद जिला खरगोन के उक्त सनसनीखेज लूट का भी आरोपी है जिस पर पुलिस थाना सनावद जिला खरगोन द्वारा भी आरोपी को न्यायालय से गिरफ्तारी लेकर आरोपी से सनावद थाने के लूट के प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

उक्त कार्यवाही की सफलता में थाना प्रभारी देपालपुर मीना कर्णावत व टीम के एसआई दीपक राठौर, सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार अवस्थी, सहायक उप निरीक्षक जगदीश दुबे, प्रधान आरक्षक 2070 विजय डामर, प्रधान आरक्षक 2792 विनोद पाटीदार, प्रधान आरक्षक 2924 राजेश पटेल, आरक्षक 857 राजपाल गुर्जर, आरक्षक 3992 सुधीर शर्मा, आरक्षक चालक 437 राजेश चौहान, आरक्षक 3841 सुनील यादव, आरक्षक 750 सुनील गिरवाल सहित आरक्षक 857 राजपाल गुर्जर की मुख्य भूमिका रही।

Exit mobile version