Site icon Ghamasan News

सुमित्रा महाजन को कांग्रेस ज्वाइन करने का ऑफर, कांग्रेस प्रवक्ता ने लिखा पत्र, कहा- आप इन्दौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें

सुमित्रा महाजन को कांग्रेस ज्वाइन करने का ऑफर, कांग्रेस प्रवक्ता ने लिखा पत्र, कहा- आप इन्दौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें

देश में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है। देश की राजनीति में भी हलचल होना शुरू हो गई है। देश की बड़ी पार्टियों ने अपने-अपने दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच एक बड़ी खबर यह आ रही है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बीजपी में शामिल होने वाले है।

पूर्व सांसद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने दो दिन पहले जय सियाराम के नारे के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बीजेपी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। इसके जवाब में कांग्रेस ने भी सुमित्रा महाजन को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सुमित्रा महाजन को कांग्रेस जॉइन करने का ऑफर दिया है। यह पत्र कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल के द्वारा लिखा गया है।

इस पत्र में लिखा गया है कि आपने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर आमंत्रित किया है। आप जय जय सिया राम नारें के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता प्राप्त करें। आज देश में संविधान बचानें की जरूरत है। इसलिए आप जय जय सिया राम जय संविधान बचाओं नारें के साथ नारे को लेकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करे। और कांग्रेस पार्टी की ओर से इन्दौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें।

इस पत्र में उन्होंने सुमित्रा महाजन से कांग्रेस की सदस्यता लेकर कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। आपको बता दें कि सुमित्रा महाजन इंदौर शहर में ‘ताई’ के नाम से जानी जाती है। वह इंदौर से लगातार 8 बार सांसद रह चुकी है। उन्होंने 1989, 1991, 1996, 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में जीत दर्ज की है।

Exit mobile version