Site icon Ghamasan News

रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी का अजब-जगब कारनामा, एडमिट कार्ड बांटे, डेटशीट जारी की, लेकिन परीक्षा कराना भूला गई

रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी का अजब-जगब कारनामा, एडमिट कार्ड बांटे, डेटशीट जारी की, लेकिन परीक्षा कराना भूला गई

जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से एक अजीबोगरीब मामला सामने है, जहां विश्वविद्यालय ने एक बड़ी लापरवाही करते हुए परीक्षा ही लेना भूल गई। छात्र जब परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे तो उन्हें पता चला कि परीक्षा ही नहीं होगी।

यह घटना 2 मार्च को एमएससी कंप्यूटर साइंस के पहले सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान हुई। छात्र जब परीक्षा केंद्र पहुंचे तो उन्हें केंद्र पर कोई भी अध्यापक या कर्मचारी नहीं मिला। छात्रों ने विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

छात्रों ने विश्वविद्यालय के बाहर हंगामा किया और उचित कार्रवाई की मांग की। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने माफी मांगते हुए कहा कि यह गलती अनजाने में हुई है। इस मामले में कुलसचिव डॉ दीपेश मिश्रा ने माना कि परीक्षा को लेकर लापरवाही बरती गई है।

इसके लिए जांच कमेटी गठित की गई है। अभी स्ट्रांग रूम प्रभारी सहित दो कर्मचारियों से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उचित जवाब न मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Exit mobile version