Site icon Ghamasan News

प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होगा ‘विधायक कप’ का आयोजन, जानें डिटेल

प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होगा 'विधायक कप' का आयोजन, जानें डिटेल

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार खेल गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार और खेलों में जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से युवाओं को सहभागी बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 27 जुलाई से 13 अगस्त 2023 के मध्य ‘विधायक कप’ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

‘विधायक कप’ के अंतर्गत संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक की अनुशंसा अनुसार कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, बॉक्सिंग, जूडो, हॉकी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल एवं टेबल-टेनिस में से जो भी खेल उस क्षेत्र में प्रचलित हों, उनमें से एक खेल का चयन कर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस पर प्रत्येक विधानसभा में एक लाख रूपये की राशि व्यय की जायेगी।

Exit mobile version