Site icon Ghamasan News

जबलपुर में पीएम मोदी के रोड-शो में टूटा मंच, कई लोग घायल

जबलपुर में पीएम मोदी के रोड-शो में टूटा मंच, कई लोग घायल

जबलपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब से कुछ समय पहले मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंचे, जहां सीएम मोहन यादव और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे हेलीकाप्टर से जीआरसी ग्राउंड के लिए रवाना हो गए। पीएम के दौरे को देखते हुए इलाके में नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया।

बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के तहत मध्यप्रदेश के जबलपुर में रोड शो करने पहुंचे थे। मंत्रों उच्चारण के साथ रोड शो शुरू हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे भी नजर आये।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगाए। डुमना में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वागत पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान सड़क किनारे मंच टूट गया। रोड शो के दौरान गोरखपुर में लगा एक स्वागत मंच टूट गया। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में लोगों के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

दरअसल, पीएम मोदी की झलक पाने के लिए क्षमता से ज्यादा लोग मंच पर चढ़ गए। हालांकि पुलिस उन्हें समझाने में जुटी रही। लेकिन लोग जबरदस्ती मंच पर चढ़ते रहे और उसके बाद यह हादसा हो गया। आज के रोड शो बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

Exit mobile version