Site icon Ghamasan News

आम जनता को झटका: MP में महंगा हुआ दूध, सांची ने बढ़ाए दाम, जानें नई कीमत

आम जनता को झटका: MP में महंगा हुआ दूध, सांची ने बढ़ाए दाम, जानें नई कीमत

भोपाल : आम जनता को झटका। दरअसल, भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने उपभोक्‍ताओं को महंगाई के बीच एक और बड़ा झटका दे दिया है। सांची का दूध अब पहले से 2 रुपए महंगा हो गया है, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा।

बता दें कि, सांची दुग्ध संघ ने सांची के दाम 2 रुपए बढ़ा दिए हैं। जिसमें चाय स्पेशल दूध 50 से बढ़कर 52 रुपए लीटर, टोंड मिल्क 52 से बढ़कर 54 रुपए प्रति लीटर और फुल क्रीम दूध के दाम 64 से बढ़कर 66 रुपए हो गए हैं।

वहीं दुग्ध संघ ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन में दाम बढ़ाए हैं। बताया जा रहा है कि, नई दरें 15 जुलाई से ही सांची ने लागू की है।

Exit mobile version