Site icon Ghamasan News

विदिशा में बोले शिवराज – मामा कहीं नहीं जाएगा, आप लोगों के साथ जीवनभर चलेंगे

विदिशा में बोले शिवराज - मामा कहीं नहीं जाएगा, आप लोगों के साथ जीवनभर चलेंगे

Vidisha News : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में नया मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ही लगातार चर्चाओं का विषय बने हुए है, वे आए दिन जनता के बीच में रहते है और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए है। इस बीच रविवार को शिवराज सिंह चौहान विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में ग्राम वन जागीर पहुंचे।

जहां उन्हें देखने और सुनने वालों की भारी भीड़ लग गई। जैसे ही उन्होंने संबोधन शुरू किया तो भीड़ के कारण महिलाओं को देखने में परेशानी हो रही थी वहीं बहनों को परेशान होता देख शिवराज अपनी कुर्सी पर ही चढ़ गए और उसी पर खड़े होकर संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मामा कहीं नहीं जाएगा, आप लोगों के साथ जीवनभर चलेंगे।

चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना योजना केवल महिलाओं का जीवन बदलने के लिए शुरू की गई है। मेरा जीवन एक मिशन है और अब बहनों को लखपति बनाना है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए कहा कि विकास और जनता का कल्याण कांग्रेस के डीएनए में ही नहीं है। उन्होंने जिले के विधायकों और सांसद से अपने क्षेत्र के गांवों को आदर्श गांव बनाने को कहा।

Exit mobile version