Site icon Ghamasan News

Shivraj Cabinet Meeting : शिवराज सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब अन्नदाताओं को मिलेगी 80 प्रतिशत सब्सिडी

Shivraj Cabinet Meeting : शिवराज सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब अन्नदाताओं को मिलेगी 80 प्रतिशत सब्सिडी

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट की बैठकों का दौर भी लगातार जारी है। आज भी शिवराज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें कई बड़े निर्णय लिए गए है और कई प्रस्तावों को मंजूरी भी मिली है। कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में राज्य मिलेट मिशन को मंजूरी मिल गई है।

प्रदेश में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए मिशन लागू किया गया है। साल 2024 और 2025 के लिए योजना बनाई गई है। योजना के तहत किसानों को मोटे अनाज के बीज 80 प्रतिशत सब्सिडी पर दिए जाएंगे। कैबिनेट बैठक में ‘मप्र राज्य मिलेट मिशन’ योजना की घोषणा की गई। मिलेट मिशन के अंतर्गत मोटे अनाज का प्रचार-प्रसार, उत्पादन और उपयोग के आयाम पर कार्य होगा। योजना के तहत किसानों को मोटे अनाज के बीच 80 प्रतिशत सब्सिडी पर दिए जाएंगे।

Also Read – लाल किले का बदलेगा नाम? हिंदू महासभा ने PM मोदी से की इस नाम की मांग

वहीं अन्य फैसलों पर नजर डाले तो ट्रांसजेंडर को ओबीसी की सूची में शामिल किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। एमपी में ट्रांसजेंडर को अब आरक्षण मिलेगा। ट्रांसजेंडर पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल होंगे। CM शिवराज ने स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील में हफ्ते में एक दिन मोटे अनाज से बना भोजन दिए जाने की संभावनाओं पर विचार करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version