Site icon Ghamasan News

जबलपुर में सामने आया सनसनीखेज मामला: 50 से ज्यादा गायों के कंकाल मिले

जबलपुर में सामने आया सनसनीखेज मामला: 50 से ज्यादा गायों के कंकाल मिले

जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। कटंगी क्षेत्र में गायों और गोवंश के 50 से ज्यादा कंकाल और सिर बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये अवशेष कई दिन पुराने हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हिंदू संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए।

उन्होंने इस घटना पर कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कटंगी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ये कंकाल कटंगी नगर से सटे हुए पहाड़ में मिले हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही सिवनी में भी 50 गायों के कटे हुए सिर मिले थे।

सीएम ने दिए जांच के निर्देश:

सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस मामले की जानकारी मिलते ही जांच के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version