Site icon Ghamasan News

सिंधिया का मध्यप्रदेश दौरा: दिग्विजय-कमलनाथ के खिलाफ जमकर बोले सिंधिया, कहा – “हमने बड़े भाई, छोटे भाई की जोड़ी देखी है…?”

सिंधिया का मध्यप्रदेश दौरा: दिग्विजय-कमलनाथ के खिलाफ जमकर बोले सिंधिया, कहा - "हमने बड़े भाई, छोटे भाई की जोड़ी देखी है...?"

मध्यप्रदेश, 2 नवंबर 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को मध्यप्रदेश के सतना, सागर, रायसेन, धार, इंदौर और भोपाल क्षेत्रों के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कड़ी टिप्पणियाँ की हैं।

सतना के मैहर में चुनावी सभा को संबोधित करते समय, सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा, बिना नाम लिए कहा, “हमने बड़े भाई, छोटे भाई की जोड़ी देखी है…?”

खुलकर कांग्रेस पर हमला

उन्होंने कहा, “वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। ट्रांसफर उद्योग शुरू कर दिया था। सेवा भाव की जगह सत्ता भाव पाल लिया था।” आगे बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की -“कभी राजमाता ने डीपी मिश्र को सबक सिखाया था, इस पर भी विचार किया है।”

उन्होंने कहा, “किसी भी तरह यह सत्ता पाना चाहते हैं। कुर्सी देखकर दोनों की आंखों में चमक आ जाती है। कुर्सी को आजा-आजा कर बुलाने लगते हैं।”

सिंधिया का आज का शेड्यूल

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज का दौरा इस प्रकार है:

दोपहर 12.50 बजे: जयसिंहनगर (सागर) में सभा में शामिल।
शाम 4.05 बजे: गैरतगंज (रायसेन) में सभा।
शाम 5.20 बजे: बिडावल (धार) पहुंचेंगे।
शाम 6.40 बजे: कम्पेल (इंदौर) पहुंचेंगे।
रात 10.20 बजे: भोपाल पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम।

सिंधिया के तीखे बयान ने मध्यप्रदेश की राजनीति में चर्चा को गर्माहट दी है, जिसमें कांग्रेस और उनके विरोधी दलों के बीच टकराव बढ़ रहा है।

Exit mobile version