Site icon Ghamasan News

परिवार संग कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे सचिन तेंदुलकर, जंगल सफारी का उठा रहे लुत्फ

परिवार संग कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे सचिन तेंदुलकर, जंगल सफारी का उठा रहे लुत्फ

MP News : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हाल ही में मध्यप्रदेश स्थित कान्हा नेशनल पार्क परिवार के साथ पहुंचे। जहां वे जंगल सफारी का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। बता दें कि, सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ बालाघाट क्षेत्र में कान्हा के मुक्की रेंज में स्टे किया। मास्टर ब्लास्टर के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं।

सचिन तेंदुलकर को घूमने फिरने का काफी ज्यादा शौक है। जब भी वे फ्री रहते हैं अपने परिवार के साथ में शेर सपाटे पर निकल जाते हैं पिछले दिनों ही उन्हें विदेश में देखा गया था। जहां भी वे अपने परिवार के साथ में ही नजर आए थे। सचिन तेंदुलकर ज्यादातर अपने परिवार के साथ में ही नजर आते हैं। इतना ही नहीं वर्ल्ड कप में भी उन्हें देखा गया था।

मध्यप्रदेश स्थित कान्हा नेशनल पार्क दुनिया भर में काफी ज्यादा फेमस है, जहां पर जंगल सफारी करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। आए दिन कोई ना कोई बड़े सेलिब्रिटी का यहां पर आना-जाना लगा रहता है पिछले दिनों है बॉलीवुड के कई दिक्कत कलाकार जंगल सफारी करने के लिए कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे थे। अब वर्ल्डकप के बीच सचिन तेंदुलकर परिवार के साथ पहुंचे हैं।

 

Exit mobile version