Site icon Ghamasan News

PM Modi की दाढ़ी पर रीवा BJP सांसद की विशेष टिप्पणी, बताया अमर

PM Modi की दाढ़ी पर रीवा BJP सांसद की विशेष टिप्पणी, बताया अमर

भोपाल। मध्यप्रदेश के रीवा के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने ‌‌प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी पर विशेष टिप्पड़ी करते हुए उसे अमर बताया है। बीजेपी सांसद ने कहा कि जब तक वे मोदी की दाढ़ी का ध्यान रखेंगे तब तक उनके घर बनते रहेंगे। बता दें कि, उनका यह बयान तीन नवंबर का है। लेकिन यह वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसमें लोग भी उनकी बात पर जमकर ठहाके लगाते दिखाई दे रहे हैं।

ALSO READ: 29 नवंबर को दंगा नहीं करेंगे, जश्न मनाएंगे किसान- राकेश टिकैत

दरअसल उस समय सांसद सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के सुकवार जायसवाल बस्ती की एक स़ड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय भाषा में लोगों को अपने अंदाज में समझाया कि प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी से प्रधानमंत्री आवास ही आवास झरते (गिरते या टपकते) रहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी की दाढ़ी में घर ही घर हैं। उनकी दाढ़ी से कभी पचास लाख तो कभी एक करोड़ घर झरते हैं। वहीं जब लोगों को सांसद ने कहा कि जब तक वे मोदी (PM Modi) की दाढ़ी का ध्यान रखेंगे तब तक उनके आवास आते रहेंगे। सांसद मिश्रा ने आगे कहा कि मोदी की दाढ़ी और प्रधानमंत्री आवास अमर हैं।

Exit mobile version