Site icon Ghamasan News

भगवान परशुराम की जन्‍मस्‍थली पहुँच गरजे CM मोहन यादव बोले – ‘जब अधर्म बढ़ता है तब अवतारी पुरुष जन्म लेते हैं

भगवान परशुराम की जन्‍मस्‍थली पहुँच गरजे CM मोहन यादव बोले - 'जब अधर्म बढ़ता है तब अवतारी पुरुष जन्म लेते हैं

मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे परशुराम जी की जन्‍मस्‍थली जानापाव में। उन्होंने कहा की धरती पर जब-जब अधर्म बढ़ता है, तब तब अवतारी पुरुष ने जन्म लिया और प्राणियों के कल्याण के लिए काम किया हैं।

राजनीतिक पार्टियां इन दिनों पूरे जोर-शोर से प्रचार प्रसार कर रही हैं। चुनावी सभाओं को इन दिनों बड़े नेता संबोधित करने में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के धार लोकसभा क्षेत्र पहुंचकर परशुराम जी के दर्शन किए और उनकी पूजा की। इसके अलावा देश में सांस्कृतिक अनुष्ठान का पर्व चलाने और धरोहरों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने धन्यवाद किया।

Exit mobile version