Site icon Ghamasan News

प्रणव अडानी का बड़ा ऐलान- 5000 करोड़ की लागत से बनेगा उज्जैन से इंदौर महाकाल एक्सप्रेस

प्रणव अडानी का बड़ा ऐलान- 5000 करोड़ की लागत से बनेगा उज्जैन से इंदौर महाकाल एक्सप्रेस

उज्जैन : अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी के पुत्र प्रणव अडानी ने बुधवार को मध्य प्रदेश में 75,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। इस निवेश में से 5000 करोड़ रुपये उज्जैन से इंदौर तक महाकाल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए खर्च किए जाएंगे।

महाकाल एक्सप्रेस-वे 4 लेन का होगा और इसकी कुल लंबाई 198 किलोमीटर होगी। यह एक्सप्रेस-वे उज्जैन और इंदौर के बीच यात्रा के समय को 45 मिनट से कम कर देगा। इसके अलावा, अडानी समूह प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा।

खाद्य प्रसंस्करण, कृषि-रसद, लॉजिस्टिक्स और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में अपना विस्तार करने के लिए 600 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। प्रणव अदाणी ने कहा, मुझे खुशी है कि हम मध्यप्रदेश में इन क्षेत्रों में निवेश कर रहे हैं और रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं।

इस निवेश का एक बड़ा हिस्सा है ऊर्जा क्षेत्र में, जहां अदाणी ग्रुप ने सिंगरौली में बिजली उत्पादन क्षमता को 4 हजार 400 मेगावाट तक बढ़ाने के लिए करीब 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि वे 3 हजार 410 मेगावाट क्षमता की पंप स्टोरेज परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 28 हजार करोड़ रुपए निवेश करेंगे।

प्रणव अदाणी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी सरकार का समर्थन किया और बताया कि वे मध्य प्रदेश को भारत के ‘मुख्य प्रदेश’ में बदलने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाला समय मध्य प्रदेश का है और उसे आगे बढ़ाने के लिए वह अपना अपना योगदान देंगे।

Exit mobile version