Site icon Ghamasan News

मूंग पर सियासी घमासान, PCC चीफ का सीएम को पत्र, विपक्ष ने उठाए सरकार की नीयत पर सवाल

मूंग पर सियासी घमासान, PCC चीफ का सीएम को पत्र, विपक्ष ने उठाए सरकार की नीयत पर सवाल

मध्य प्रदेश में किसानों की मूंग फसल की खरीदी को लेकर राजनीतिक तापमान चढ़ने लगा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखते हुए तत्काल मूंग खरीद शुरू करने की मांग की है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने वीडियो जारी कर सरकार पर खरीदी में लापरवाही का आरोप लगाया है। पटवारी ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों की मांगें नहीं मानी गईं तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।

किसानों के लिए संघर्ष ही संघर्ष

पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि प्रदेश के लाखों किसान एक बार फिर गहरे संकट और मायूसी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन मूंग उपजाने वाले किसानों को भाजपा सरकार की बेरुखी, वादों के उल्लंघन और प्रशासनिक अव्यवस्था के चलते गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने उठाए खरीदी नीति पर सवाल

उम्मीदें बोईं, काटनी पड़ी निराशा

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मूंग की खरीदी नहीं कर सरकार ने लाखों किसानों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले किसानों को ‘दुगनी आमदनी’ का सपना दिखाया, लेकिन अब वही सरकार मूंग को ‘ज़हरीला’ बताकर जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही है। इस निर्णय से किसानों को करीब 6000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान झेलना पड़ सकता है।

Exit mobile version