Site icon Ghamasan News

MP : फर्जी वीडियो मामले में कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस, पीए आरके मिगलानी से की पूछताछ

MP : फर्जी वीडियो मामले में कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस, पीए आरके मिगलानी से की पूछताछ

कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी द्वारा फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में पूछताछ करने के लिए पुलिस शिकारपुर स्थित बंगले पर पहुंची। मिगलानी से पूछताछ कर पुलिस लौट आई है।

बता दें छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने शिकायत कि थी कि कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी और निजी चौनल के वीडियो जर्नलिस्ट ने अन्य पत्रकारों को मेरा एक फर्जी वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था। इसका एक वीडियो भी विवेक बंटी साहू ने जारी किया है।

बीजेपी प्रत्याशी नें शिकायत में कहा था कि छिंदवाड़ा के सचिन गुप्ता और कमलनाथ के निज सचिव आरके मिगलानी द्वारा एक फर्जी वीडियो एआई तकनीक से बनाया गया। यह वीडियो पूर्णतः फर्जी है। इसी तरह एक निजी चैनल द्वारा चलाई जा रहा है जो फर्जी है।

Exit mobile version