Site icon Ghamasan News

कल महाकाल की नगरी पहुंचेगे PM मोदी, महाकाल लोक का करेंगे लोकार्पण

कल महाकाल की नगरी पहुंचेगे PM मोदी, महाकाल लोक का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार 11 अक्टूबर को उज्जैन आयेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी भारतीय वायुसेना के विमान से दोपहर 3:35 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से रवाना होकर सायं 4:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट और वहाँ से सायंकाल 5 बजे उज्जैन हेलीपेड पहुँचेंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी सायंकाल 5:25 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर आगमन के बाद महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री सायंकाल 6:25 से 7:05 बजे तक ‘श्री महाकाल लोक’ राष्ट्र को समर्पित कर कार्तिक मेला ग्राउण्ड में जन-समारोह में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी रात्रि 8:30 बजे उज्जैन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर इंदौर एयरपोर्ट पहुँचेंगे और रात्रि 9 बजे इंदौर एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

Exit mobile version