Site icon Ghamasan News

नर्मदा स्नान के लिए ओंकारेश्वर जा रहे श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन पलटा, 16 लोग घायल, 2 गंभीर

नर्मदा स्नान के लिए ओंकारेश्वर जा रहे श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन पलटा, 16 लोग घायल, 2 गंभीर

खंडवा। मध्यप्रदेश में सड़क हादसों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। अब खबर आ रही है कि, प्रदेश के खंडवा में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में 16 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। दरअसल मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन स्नान के लिए ओंकारेश्वर जा रहा था तभी रास्ते में पिकअप वाहन पलट गया। जिसमें 16 श्रद्धालु घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को सनावद के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सभी सलकनपुर देवीधाम से ओंकारेश्वर दर्शन और नर्मदा स्नान के लिए जा रहे थे। वाहन का टायर फटने से संतुलन बिगड़ने पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होना बताया जा रहा है।

Also Read – NCRB के चौंकाने वाले आंकड़े, 2021 में शादी से परेशान 1,64,033 लोगो ने की आत्महत्या

पिकअप वाहन में हादसे के दौरान लगभग 35 यात्री सवार थे। हादसे में कुछ घायल श्रद्धालुओं को इंदौर भी रेफर किया गया है। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे खंडवा जिले में पुनासा- सनावद मार्ग पर थाना धनगांव के क्षेत्रांतर्गत ग्राम करौली में यह हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही भूतड़ी अमावस्या पर सुरक्षा इंतजाम में तैनात सभी एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई।

Exit mobile version