Site icon Ghamasan News

अतिक्रमण हटाने पर भड़के लोग, SDM के साथ की गाली-गलौज, पुलिस से हुई नोंकझोक

अतिक्रमण हटाने पर भड़के लोग, SDM के साथ की गाली-गलौज, पुलिस से हुई नोंकझोक

गुना : अतिक्रमण हटाने के खिलाफ प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। इसी क्रम में गुना जिले में आज एक बड़ा बवाल देखने को मिला। पुलिस-प्रशासन की टीम जब भुजरिया तालाब के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची तो लोगों ने भड़ककर हंगामा मचा दिया। लोगों ने SDM के साथ गाली-गलौज की और पुलिसकर्मियों से भी नोंकझोक हुई।

बताया जा रहा है कि, हाल ही में कलेक्टर ने भुजरिया तालाब का निरीक्षण किया था। तालाब की बदहाली देखकर उन्होंने तालाब का गहरीकरण, उसके आसपास साफ-सफाई और सौंदर्यकरण के निर्देश दिए थे। इसके बाद आज बुधवार को एसडीएम और नगरपालिका की टीम तालाब के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची।

लेकिन जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की, लोगों ने हंगामा मचा दिया। लोगों ने SDM के साथ गाली-गलौज की और पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस को उन्हें बलपूर्वक हटाना पड़ा।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया-बुझाया और फिर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ। टीम ने तालाब और सड़क के दोनों तरफ की सफाई की और कचरे को टैक्टर-ट्रॉली और डंपर में भरकर हटा दिया।

Exit mobile version