Site icon Ghamasan News

रतलाम के पास हाईवे पर यात्री बस पलटी, 10 घायल

रतलाम के पास हाईवे पर यात्री बस पलटी, 10 घायल

Ratlam Bus Accident : शनिवार रात को महू-नीमच हाइवे पर एक भयानक हादसा हुआ। जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर बड़ौदा फंटे के समीप टायर फटने से बस पलट गई। इस हादसे में 10 यात्री घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, जैन बस सर्विस की यह बस इंदौर से जोधपुर (राजस्थान) जा रही थी। रात करीब 10 बजे नामली थाना क्षेत्र के बड़ोदा फंटे के पास बस का अगला एक टायर फट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्रॉस करते हुए दूसरी पट्टी पर जाकर सड़क के नीचे खाई में पलट गई।

बस पलटने करीब 10 व्यक्ति घायल हो गए। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार गूंज मच गई। बस पलटते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद की इतना ही नहीं हादसे की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंचे।

जिसके बाद सात घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। तीन अन्य यात्रियों को मामूली चोट आने से वे अस्पताल नहीं गए। यात्रियों का कहना है कि ज्यादा यात्रियों को चोटे नहीं आई हैं। बस ड्राइवर भागीरथ निवासी जोधपुर ने बताया कि ड्राइवर साइड का अगला टायर फटने से बस असंतुलित होकर पलटी है। बस में करीब 45 यात्री सवार थे।

Exit mobile version