Site icon Ghamasan News

Makhanlal Chaturvedi University में हुआ द एक्सपर्ट शो, पंकज त्रिपाठी और विजय विक्रम सिंह हुए शामिल

Makhanlal Chaturvedi University

Makhanlal Chaturvedi University और मध्यप्रदेश टूरिज्म के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित द एक्सपर्ट शो में बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और प्रसिद्ध वॉयस ओवर आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह (Vijay Vikram Singh) ने सहभागिता की। इस संवाद कार्यक्रम में दोनों दिग्गजों ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने भी सभी अतिथियों का सॉल एवं पुस्तक भेंटकर स्वागत किया साथ ही विद्यार्थियों को प्रेरित भी किया, इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आशीष जोशी द्वारा किया गया।

पत्रकारिता के विद्यार्थियों से की अपील

टैलेंट को पहचानें और उजागर करें कार्यक्रम के दौरान पंकज त्रिपाठी ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों से कहा कि जब वे इस क्षेत्र में कदम रखें तो टैलेंटेड लोगों पर जरूर लिखें और उनकी कहानियों को सामने लाएं। उन्होंने पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एक संवेदनशील पत्रकार समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।

इमोशनल बातचीत और प्रेरक विचार

पंकज त्रिपाठी टॉक शो के दौरान भावुक भी नजर आए। उन्होंने एक पुरानी पत्रिका का जिक्र करते हुए कहा कि इसे छापने वाले अब दुनिया में नहीं है, लेकिन उसने समाज पर गहरा प्रभाव छोड़ा। युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “लड़कों, योग्य लड़की चुनना!”

मध्यप्रदेश टूरिज्म के मुख्य सचिव का दिलचस्प संवाद

मध्यप्रदेश टूरिज्म के मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला ने भी छात्रों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने मंच पर बैठे हुए मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं इन दोनों के बीच बैठा हूं, जिसे सेंसर बोर्ड कहा जा सकता है”

योग और किताबों की महत्ता पर जोर

पंकज त्रिपाठी ने योग के महत्व पर भी चर्चा की और कहा कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना बेहद जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया और विशेष रूप से काशी का अस्सी और राग दरबारी पढ़ने की सिफारिश की। मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला ने भी इस बात पर सहमति जताते हुए कहा कि “किताबें सुख-दुख की सच्ची साथी होती हैं।”

संवाद में भोजपुरी का रंग

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी प्रमीत सिंह के सवाल का जवाब पंकज त्रिपाठी ने भोजपुरी में भी दिया, जिससे माहौल और अधिक सहज और दिलचस्प हो गया।

परिवार और निजी जीवन पर दिलचस्प बातें

जब विजय विक्रम सिंह ने उनसे पूछा कि उनकी सफलता में उनकी पत्नी का क्या योगदान है, तो पंकज त्रिपाठी ने मजाकिया लहजे में कहा, “वो मुझे हड़काकर रखती हैं, और मैं हड़ककर रहता हूं!”

मध्यप्रदेश के प्रति विशेष लगाव

मध्यप्रदेश के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा कि यहा के लोग बेहद अच्छे हैं और यहा का माहौल भी बहुत सकारात्मक है।

द एक्सपर्ट शो में पंकज त्रिपाठी और विजय विक्रम सिंह के विचारों ने न सिर्फ विद्यार्थियों को प्रेरित किया, बल्कि उन्हें सोचने और आत्मविश्लेषण करने का भी अवसर दिया। यह संवाद सत्र छात्रों के लिए बेहद ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक साबित हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी पंकज त्रिपाठी से सवाल किए जिनमें प्रतीत चांडक , खुशबू जैन , सौरभ, तबिशी, विनम्र, हर्षिता, अवनी चौबे के सवाल शामिल थे।

Exit mobile version