Site icon Ghamasan News

MP पंचायत चुनाव के खिलाफ दायर याचिका पर, सुप्रीम कोर्ट का ऐसा रवैया जरूर खटकेगा !

MP पंचायत चुनाव के खिलाफ दायर याचिका पर, सुप्रीम कोर्ट का ऐसा रवैया जरूर खटकेगा !

मध्य प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका पर आज फिर सुनवाई टल गई। पहले कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 14 दिसम्बर तय किया था लेकिन 14 दिसम्बर को भी सुनवाई नहीं हो सकी। अब माना जा रहा हैं कि यह सुनवाई 15 दिसंबर को हो सकती हैं।

MUST READ: बड़ी खबर: offline ही होगी सभी कॉलेज की परीक्षाएं

आपको बता दे कि कांग्रेस के सैयद जाफर और जया ठाकुर की याचिका में मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत चुनावों को लेकर कमलनाथ सरकार के फैसले को पलटे जाने वाले अध्यादेश को चुनौती दी गई है। नए अध्यादेश के अनुसार पूर्व की व्यवस्था के अनुसार ही वर्तमान पंचायत चुनाव किये जाएंगे। इसके बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाने की घोषणा की थी। इससे पहले मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पंचायत चुनावों पर रोक लगाने से मना कर दिया था। जिसके बाद याचिका कर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटकाया।

Exit mobile version