Site icon Ghamasan News

एमपी में NIA ने रेड में ISIS से जुड़े तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Anti Terror Squad

MP News: मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकी विरोधी दस्ते (ATS) को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि दोनों ही टीमों द्वारा लगातार मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही थी। ऐसे में एक टीम का गठन करते हुए जबलपुर में भी 13 स्थानों पर रात भर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।

इस छापामार कार्रवाई के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। जानकारी के अनुसार छापामार कार्रवाई के दौरान आईएसआईएस से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है और तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि छापामारी के दौरान तलाशी में धारदार हथियार और गोला-बारूद इसके अलावा डिजिटल सामग्री के साथ आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

वहीं बड़ी कार्रवाई के बारे में एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस कार्रवाई के दौरान जबलपुर से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका नाम सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद बताया जा रहा है, जिन्हें आज भोपाल में NIA की विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

Exit mobile version