Site icon Ghamasan News

MP Election: कल दिल्ली में होगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, मीटिंग के बाद जल्द जारी होगी पहली सूचि

MP Election: कल दिल्ली में होगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, मीटिंग के बाद जल्द जारी होगी पहली सूचि

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे पार्टियां समिति की बैठक रख रही है। अब आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन करने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को दिल्ली में होने वाली है।

बैठक में विधायक लगातार हारने वाले 66 विधानसभा क्षेत्र के अलावा उन सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता हैं। अब सभी को कांग्रेस की पहली सूची का इंतजार है। इसमें कांग्रेस 150 से ज्यादा नाम का ऐलान कर सकती है। कल की बैठक के बाद पार्टी कभी भी अपने प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर सकती है।

यह बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होगी। जिसमें राज्य से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और ओंकार सिंह मरकाम शामिल होंगे।

Exit mobile version