Site icon Ghamasan News

उज्जैन महाकाल की शरण में पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, महाकाल लोक का करेंगे दीदार

उज्जैन महाकाल की शरण में पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, महाकाल लोक का करेंगे दीदार

इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। वह आज मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे इसके बाद वह उज्जैन के लिए रवाना हो गए। महाकाल के दर्शन करने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री उज्जैन पहुंचे है। इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान इंदौर रोड पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित है।

उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंदौर के आला अधिकारियों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को चर्चा की थी। 3 जून के दिन प्रचंड इंदौर में टीसीएस एवं इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे। इंदौर में निमाड़ के कलाकारों ने उनके सामने पारंपरिक गणगौर नृत्य प्रस्तुत किया। नेपाल के प्रधानमंत्री का उज्जैन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने स्वागत किया।

Also Read – महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट जारी, 93.83 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास, इस Direct Link से करें चेक

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड इंदौर में हुए स्वागत से अभिभूत नज़र आए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आत्मीय व्यवहार से प्रभावित प्रचंड ने कहा कि ऐसा लग नहीं रहा है कि वे उनसे पहली बार मिल रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भारत और नेपाल दोनों अति प्राचीन राष्ट्र है। सांस्कृतिक रूप से वे एक हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ आज इंदौर आकर उज्जैन स्थित महाकाल की शरण में पहुंचे और अभिषेक, पूजा-अर्चना की।

Exit mobile version