Site icon Ghamasan News

नरोत्तम मिश्रा का दावा- मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें जीतेगी भाजपा, कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता

नरोत्तम मिश्रा का दावा- मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें जीतेगी भाजपा, कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता

उमरिया : गुरुवार को मध्यप्रदेश के उमरिया पहुंचे पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अपना खाता तक नहीं खोल पाएगी। प्रदेश की 29 सीट भाजपा के खाते में जाने वाली है।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद से ही लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेता अलग-अलग क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वह विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए भी नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में भी लोकसभा सीट पर भाजपा को बड़े अंतर से जीत मिलेगी। नरोत्तम मिश्रा कटनी जिले के बरही में आयोजित केंद्रीय मंत्री अमित शाह की चुनावी सभा में शामिल होने आए थे, इस दौरान ही उन्होंने मंच से यह दावा किया।

Exit mobile version