Site icon Ghamasan News

MP के बसाली गांव का हो रहा टूरिस्ट प्लेस के तौर पर विकास, वर्क प्लान के बजट को मिली मंजूरी

MP के बसाली गांव का हो रहा टूरिस्ट प्लेस के तौर पर विकास, वर्क प्लान के बजट को मिली मंजूरी

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक ओर जहां प्रदेश के औद्योगिक विकास पर काम कर रही है। राज्य में टूरिज्म को भी दूसरी तरफ बढ़ावा दे रही हैं। हाल ही में अलग-अलग केटेगिरी में शानदार काम करने के लिए 3 गांवों को सम्मानित किया गया है।

इस दौरान ख़बरें यह भी आ रही हैं की बुरहानपुर के बसाली गांव को राज्य सरकार पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रही है। विभाग की तरफ से इसके लिए एक प्रभावी कार्य-योजना तैयार की गई है। इसके अलावा विकास कार्यों के लिए 60 लाख रुपये को मंजूरी दे दी गई हैं।

बता दें कि बुरहानपुर ब्लॉक के बसाली गांव के पास एक बहुत सुंदर और मनोरम प्राकृतिक झरना है। यह झरना लोगों को काफी आकर्षित करता है। इस झरने को लोग ‘बसाली झरना’ कहते हैं। यह झरना बरसात के मौसम में और प्राकृतिक सौंदर्य बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है।

Exit mobile version