Site icon Ghamasan News

एमपी को जून में मिलेगी रफ्तार की नई सौगात, 9 शहरों की कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी वंदे भारत

MP News

मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। जून माह में भोपाल से लखनऊ के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस के संचालन की संभावना जताई जा रही है। इस नई ट्रेन के शुरू होने के बाद यात्रियों को बेहतर और तेज यात्रा का अनुभव मिलेगा। खास बात यह है कि इस वंदेभारत एक्सप्रेस को इंदौर से चलाने की मांग तेजी से उठ रही है, जिसपर रेलवे बोर्ड भी गंभीरता से विचार कर रहा है।

इंदौर से भोपाल और आगे के लिए रोज यात्रा करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंदौर सांसद शंकर लालवानी समेत अन्य जनप्रतिनिधि इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं।

लंबे समय से की जा रहीं थी इंदौर से वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की मांग

इंदौर से भोपाल और उससे आगे जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंदौर सांसद शंकर लालवानी और अन्य जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर रेलवे अधिकारियों से लगातार चर्चा कर रहे हैं। इंदौर से लखनऊ जाने वाली केवल चार वीकली ट्रेनें चलती हैं, जिनमें अक्सर सीट की उपलब्धता नहीं हो पाती। आम दिनों में इन ट्रेनों में 150 से ज्यादा वेटिंग रहती है, जबकि त्योहारों के समय यह संख्या 300 तक पहुंच जाती है। इस कारण इंदौर से वंदेभारत एक्सप्रेस की मांग जोरों पर है।

क्या होगा वंदेभारत एक्सप्रेस का मार्ग और यात्रा समय?

इस नई वंदेभारत एक्सप्रेस का रूट भोपाल से लखनऊ तक होगा और यह यात्रा लगभग 600 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ट्रेन भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, और लखनऊ जैसे महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ते हुए दोनों राज्यों के बीच रेल संपर्क को बेहतर बनाएगी। वंदेभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी, और इसका शेड्यूल लखनऊ रेल मंडल द्वारा तैयार किया जा रहा है।

वंदेभारत एक्सप्रेस का शेड्यूल

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, लखनऊ से यह ट्रेन सुबह रवाना होगी और भोपाल से शाम को वापसी करेगी। इस ट्रेन के शेड्यूल को मई के अंत तक या जून के पहले सप्ताह में अंतिम रूप दिया जाएगा। इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी, और खासकर इंदौर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

Exit mobile version