Site icon Ghamasan News

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, एमपी के इन 15 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का मिजाज

MP Weather

MP Weather

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में इस बार मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और मात्र तीन दिनों में राज्य के 54 में से 53 जिलों को भिगो चुका है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में तेज आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों में कई इलाकों में मूसलधार बारिश देखने को मिल सकती है।

ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रमुख जिले श्योपुर, मुरैना और गुना को लेकर मौसम विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। इन जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान ढाई से चार इंच तक बारिश हो सकती है।

MP Weather Update : राज्य भर में आंधी और बारिश का दौर रहेगा जारी

गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर सहित प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, वर्तमान में प्रदेश में दो कम दबाव के क्षेत्र (Low Pressure Area) और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हैं। इन मौसमी सिस्टमों की वजह से अगले चार दिनों तक राज्य के कई जिलों में तेज और कहीं-कहीं अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। बारिश की तीव्रता के अनुसार 24 घंटे में ढाई से लेकर आठ इंच तक पानी गिर सकता है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन सकती है।

MP Weather Update : तापमान में आई गिरावट

बुधवार को मंदसौर, रतलाम, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन जैसे कई जिलों में जमकर बारिश हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। आंधी-बारिश के चलते अधिकतम तापमान में औसतन 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा 38.5°C तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि अन्य प्रमुख शहरों में तापमान इससे नीचे रहा। भोपाल में 33°C, इंदौर में 31.4°C, ग्वालियर में 35.5°C, उज्जैन में 31.7°C और जबलपुर में 37.4°C दर्ज किया गया।

MP Weather Forecast : आने वाले 4 दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

MP Weather Update




Exit mobile version