Site icon Ghamasan News

MP Weather : अगले 24 घंटे में प्रदेश के 15 जिलों में आंधी के साथ होगी बारिश, इन इलाकों में गिर सकते हैं ओले, अलर्ट जारी

MP Weather : अगले 24 घंटे में प्रदेश के 15 जिलों में आंधी के साथ होगी बारिश, इन इलाकों में गिर सकते हैं ओले, अलर्ट जारी

MP Weather News : पूर्वी मध्यप्रदेश में पिछले चार दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने के कारण मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

मंगलवार को दोपहर के समय सिंगरौली में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार को जबलपुर, शहडोल, रीवा, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ वर्षा होने की संभावना है। वहीं सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, सिवनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में ओले गिरने की आशंका है। प्रदेश के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में पश्चिमी विदर्भ पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर केरल तक एक द्रोणिका बनी हुई है। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। उत्तर प्रदेश पर एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में सक्रिय है।

इसके अतिरिक्त बंगाल की खाड़ी में प्रति चक्रवात मौजूद है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इस मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से हवाओं के साथ पूर्वी मध्य प्रदेश में लगातार नमी आ रही है। इस वजह से वहां पिछले चार दिनों से रुक-रुककर वर्षा हो रही है।

Exit mobile version