Site icon Ghamasan News

सर्दी का सितम जारी! प्रदेश में फिर ठंड ने दी दस्तक, इन जिलों में लुढ़का पारा, 24 फरवरी से एक्टिव हो रहा नया सिस्टम

MP Weather

मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है। जहां पहले तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, वहीं अब कई जिलों में 2-3 डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक, रात के तापमान में भी गिरावट की संभावना है। शनिवार, 22 फरवरी को भोपाल और ग्वालियर में बादल छा सकते हैं, जबकि इंदौर और उज्जैन में मौसम साफ रहेगा। फरवरी के अंतिम दिनों में मौसम का यही मिजाज बने रहने की संभावना है।

इस वजह से बदला मौसम का मिजाज

मौसम में यह बदलाव दक्षिण पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर सक्रिय साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम और उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है। इस प्रभाव से शुक्रवार से तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम के असर से भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन और आसपास के इलाकों में मौसम में बदलाव होगा। इंदौर और उज्जैन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन भोपाल और ग्वालियर में बादल हो सकते हैं।

कई जिलों में लुढ़क रहा पारा

शुक्रवार को प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा, जिससे सर्दी का एहसास फिर से बढ़ने लगा। तापमान में गिरावट नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, गुना, खंडवा, रायसेन, खरगोन, रतलाम, खजुराहो, नरसिंहपुर और उमरिया में देखी गई।

आने वाले दिनों में मौसम रहेगा परिवर्तनशील

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 24 फरवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो सकता है, जिसका असर मध्य प्रदेश में भी देखा जा सकता है। इसके चलते तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी और आने वाले दिनों में ठंड का असर महसूस हो सकता है।

Exit mobile version