Site icon Ghamasan News

MP Weather: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: प्रदेश के 10 जिलों में अगले 24 घंटों में अफलातून बारिश की आशंका जताई जा रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अत्यधिक वर्षा के चलते इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 22 जिलों में मूसलाधार बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। IMD के द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में अगले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) कहीं-कहीं पर झमाझम बारिश (205.4 मिलीमीटर से अधिक) एवं गरज के साथ बारिश होने की आशंका जाहिर की गई है और इसके फलस्वरूप ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

 

वहीं, IMD ने प्रदेश के 10 जिलों बुरहानपुर, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल, जबलपुर, दमोह, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छतरपुर, सागर, खंडवा, धार, रायसेन, सतना और हरदा में अगले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश (115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक) एवं बिजली गिरने के संकेत जारी किए हैं जिस्ले चलते इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा।

Also Read – Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी पर जीवन से कंगाली और दरिद्रता दूर करने के लिए करें ये खास उपाय

22 जिलों में येलो अलर्ट

 

वहीं IMD के अनुसार इस दौरान भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर समेत राज्य के 22 जिलों में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश (64.5 मिलीमीटर से 115.6 मिलीमीटर तक) को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे मध्य प्रदेश में एंट्री कर चुका है। इसी के साथ विभाग ने चेतावनी जारी की है कि मानसूनी हलचल के कारण राज्य में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाओं में भी इजाफा हो सकता है।

इन जिलों में भी जमकर बरसे बादल

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में (रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) मध्य प्रदेश के बैतूल में 12 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि जावरा, बमोरी, पाली, पठारी एवं पोरसा में नौ-नौ सेंटीमीटर और पिपरिया, गैरतगांग, बैरागढ़, नौरोजाबाद, गाडरवारा, जयसिंहनगर एवं माडा में आठ-आठ सेंटीमीटर बारिश हुई है।

Exit mobile version