21 फरवरी से मौसम में दिखेगा बड़ा बदलाव, कई जिलों में सर्दी-गर्मी के खेल के बीच छाए रहेंगे बादल

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 20, 2025
MP Weather

मध्य प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है और फरवरी के अंत में फिर मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 फरवरी से अगले 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। गुरुवार को कई जिलों में बादल छाने की संभावना है, जबकि बुधवार को भी भोपाल समेत कई स्थानों पर बादल छाए रहे। साथ ही कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली।

वहीं, इंदौर और उज्जैन में दिन के समय गर्मी का असर महसूस हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम मौजूद है। जबकि उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसके कारण प्रदेश में मौसम में बदलाव आया है।

प्रदेश में मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में कोई बड़ा मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है। जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। हालांकि, एक ट्रफ लाइन गंगीय पश्चिम बंगाल से तेलंगाना तक बनी हुई है, जो आने वाले दिनों में हल्के बदलाव ला सकती है। इसके अलावा, 24 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में असर दिखा सकता है, जिससे तापमान में और गिरावट हो सकती है।

बुधवार को ग्वालियर संभाग के जिलों में तापमान 2.3 डिग्री तक बढ़ा, जबकि इंदौर, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों में भी तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान भी भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और जबलपुर में सामान्य से ज्यादा रहा।

मार्च की शुरुआत में गर्मी में भी बढ़ोतरी होगी

मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी के अंत तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय रहने के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि, आने वाले दिनों में सुबह हल्की ठंड महसूस होगी, लेकिन दिन में गर्मी का असर रहेगा। मार्च की शुरुआत में गर्मी में भी बढ़ोतरी हो सकती है।