MP Weather : जुलाई की शुरुआत से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। मध्य प्रदेश में अब मौसम और ज्यादा गंभीर होता जा रहा है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार आ रही नमी के कारण प्रदेश के उत्तर पश्चिम और पूर्व मध्य हिस्से में अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
आज मंगलवार को 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शिवपुरी मुरैना निवाड़ी टीकमगढ़ छतरपुर पन्ना मऊगंज सीधी सिंगरौली आगर मालवा रतलाम मंदसौर और नीमच में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
भारी बारिश की स्थिति जारी करते हुए ग्वालियर मुरैना भिंड टीकमगढ़ छतरपुर पन्ना सतना उमरिया डिंडोरी मंडल और बालाघाट में भी चेतावनी जारी की गई है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग में स्पष्ट किया है कि वर्तमान में तीन प्रमुख सिस्टम सक्रिय हैं। बंगाल की खाड़ी से उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश की सीमाओं के पास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
इसके अलावा दक्षिण राजस्थान से मध्य प्रदेश के मध्य भाग से होकर बंगाल की खाड़ी तक एक मानसूनी रेखा सक्रिय है। वहीं अरब सागर से आ रही नमी मानसून को मजबूती दे रही है। जिसके कारण मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश देखी जा रही है।
मध्य प्रदेश में जुलाई में बारिश ने सारी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब तक 456.6 मिली मीटर बारिश हो चुकी है जबकि सामान्य औसत वर्षा 260 मिली मीटर है। ऐसे में 76 प्रतिशत से अधिक बार इस रिकॉर्ड की गई है।
निमाड़ी जिले में औसत से अधिक बारिश के अलावा पूर्वी क्षेत्र रीवा शहडोल सागर नर्मदा पुरम और जबलपुर में भी अच्छी बारिश देखने को मिली है। ग्वालियर संभाग में भी बारिश सामान्य से अधिक रिकार्ड की गई है।