Site icon Ghamasan News

प्रदेश में 20 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के साधन, विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

Employees

Employees

MP Recruitment : मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खबर बेहद जरुरी हो सकती है। दरअसल मध्य प्रदेश में 20000 से अधिक नए पदों पर भर्ती की जाएगी।विभाग द्वारा इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है।

20000 से अधिक पदों पर भर्ती

ऐसे में युवाओं को बेहतर नौकरी के विकल्प मिलने वाले हैं। दरअसल प्रदेश के मध्य पूर्व और पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनियों को 20000 से अधिक नए पद मिलेंगे कैबिनेट से मंजूरी मिलने के साथ इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद इन पदों पर भर्तियां शुरू होगी। जिसका सीधा फायदा एक करोड़ 80 लाख बिजली उपभोक्ताओं को भी होगा। साथ ही युवाओं को भी इसका सीधा-सीधा लाभ मिलेगा।

 बढ़ेगी सुविधाएं

वही 20000 से अधिक पदों पर भर्ती होने से कार्यों में तेजी आएगी और सुविधाएं भी बढ़ेगी। केंद्र राज्य की योजना को कम से कम समय में जमीन पर उतारा जा सकेगा। मीटर और ट्रांसफार्मर के नए कनेक्शन लेने में लगने वाले समय और कम हो जाएंगे। शहर की नई जगह ग्रामीण क्षेत्र के टोल मुजरे में बिजली पहुंचाने में कम समय लगेगा। इस मामले में मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने नए OS  लागू करने की मंशा जताई थी। नए ओएस के शहर 2000 से अधिक नए पर स्वीकृत किए जा चुके हैं। अब वेतन कंपनी के लिए नए ओएस तैयार किया जा रहा है।

अधिकारी कर्मचारी की भर्ती होने के बाद बिजली कटौती और बिलों में गड़बड़ी जैसी शिकायत की सुनवाई में तेजी आएगी। बता दे की कंपनी के यह पद करीब 40 साल बाद मिलने जा रहे हैं। ऐसे में रोजगार में भी युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रदेश में अभी 100 यूनिट में से 27 यूनिट बिजली चोरी हो जाती है। इसी में कुछ यूनिट बिजली तकनीकी लॉस में बर्बाद हो जाती है। जिसकी वजह से एक वजह मैदान में पर्याप्त सक्षम और नियमित अधिकारी कर्मचारी का ना होना माना जा रहा है।

इसके साथ ही CM मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विशेषज्ञों की बात मानी है। जिन्होंने उपभोक्ताओं के कई समस्या और काम होने में लगातार हो रही देरी पर सवाल उठाए थे। जिस पर मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए कहा कि जब उपभोक्ता बढ़ जाए तो अधिकारी कर्मचारियों की संख्या भी उसी अनुपात में बढ़ाई जानी चाहिए। ऐसे में ऊर्जा विभाग द्वारा नए ओएस सेटअप का खांका तैयार किया गया है।

Exit mobile version