Site icon Ghamasan News

MP Panchayat Election: त्रिस्तरीय चुनाव का आरक्षण कार्यक्रम हुआ जारी, ऐसी है प्रक्रिया

MP Panchayat Election: त्रिस्तरीय चुनाव का आरक्षण कार्यक्रम हुआ जारी, ऐसी है प्रक्रिया

भोपाल। पंचायत चुनाव को लेकर हाल ही में एक जानकारी सामने आई है. त्रिस्तरीय चुनाव के लिए पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों सहित अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इस कार्यक्रम की सूचना का प्रकाशन कल किया जाएगा. 25 मई को पंच, सरपंच पद, जनपद और जिला पंचायत बोर्ड का आरक्षण किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक 26 मई को शाम 4:00 बजे तक सभी जिलों के कलेक्टरों को आरक्षण संबंधी जानकारी विभाग को भेजना अनिवार्य है. जिला कलेक्टरों को सरपंच, पंच जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य की आरक्षण प्रक्रिया कराने के निर्देश जारी किए गए हैं.

Must Read- सफाई की असलियत जानने देशभर से Indore पहुंच रहे लोग, जल्द बनेगा इंस्टीट्यूट

बताया जा रहा है कि निकायवार आबादी के हिसाब से आरक्षण दिया जाएगा. वहीं OBC, SC, ST को मिलाकर 50 फ़ीसदी से ज्यादा आरक्षण नहीं मिलेगा. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.

Exit mobile version