Site icon Ghamasan News

MP News: लोकसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी की बड़ी बैठक, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी होंगे शामिल

MP News: लोकसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी की बड़ी बैठक, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी होंगे शामिल

आने वाले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पहली बड़ी बैठक आज होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इसमें प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने की रणनीति, मत प्रतिशत बढ़ाने, प्रत्याशी चयन और ग्रामीण के साथ शहरी क्षेत्र के छोटे नेताओं को पार्टी में शामिल कर आगे लाने समेत कई विषयों पर चर्चा होगी।

इसके अलावा अलग-अलग समय में होने वाली 3 बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे। बता दें सुबह 9 बजे से होने वाली पहली बैठक में सीएमडा. मोहन यादव के रहने की भी संभावना जताई गई है। इससे पहले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी जिलाध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक प्रदेश बीजेपी कार्यालय में हुई थी, जिसमें CM मोहन यादव भी मौजूद थे।

ऐसे में चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर ये पहली बड़ी बैठक है। सबसे पहले होने वाली बैठक में चुनाव का पूरा रोडमैप तैयार किया जाएगा। इसके साथ साथ प्रत्याशी चयन, प्रचार आदि को लेकर चर्चा के बाद समय सीमा भी निर्धारित कर दी जाएगी। बीएल संतोष और संगठन के अन्य बड़े पदाधिकारियों के माध्यम से ये संकेत मिल सकते हैं कि प्रत्याशियों की पहली सूची कब आएगी। इसमें राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल भी शामिल होंगे।

Exit mobile version