Site icon Ghamasan News

यूनाइटेड फोरम की हड़ताल और वीकेंड का असर, मार्च में लगातार 4 दिन तक बैंक रहेंगे बंद

यूनाइटेड फोरम की हड़ताल और वीकेंड का असर, मार्च में लगातार 4 दिन तक बैंक रहेंगे बंद

मध्यप्रदेश में मार्च के आगामी दिनों में बैंकिंग सेवाएं लगातार चार दिनों तक प्रभावित रहेंगी। यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण कार्य निपटाना है, तो जल्द ही पूरा कर लें, अन्यथा असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। बैंकों के चार दिन बंद रहने की वजह दो दिवसीय हड़ताल और उसके बाद पड़ने वाला शनिवार और रविवार है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है, जिसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा।

22 मार्च से 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटाएं जरूरी काम

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 24 और 25 मार्च को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है, जिससे मध्यप्रदेश में भी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। हड़ताल के कारण इन दो दिनों में बैंककर्मी कार्य से विरत रहेंगे और बैंक बंद रहेंगे। इससे पहले, 22 मार्च को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक अवकाश रहेगा, जबकि 23 मार्च को रविवार होने के कारण भी बैंक नहीं खुलेंगे। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को हड़ताल की वजह से लगातार चार दिनों तक बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी।

कर्मचारियों की ये हैं प्रमुख मांगें

 

 

 

Exit mobile version