Site icon Ghamasan News

MP News: कमलापति स्टेशन परिसर में मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

MP News: कमलापति स्टेशन परिसर में मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज यानी सोमवार को सूबे की राजधानी भोपाल के नवनिर्मित रानी कमलापति स्टेशन का लोकार्पण किया। आपको बता दें कि, यह रेलवे स्टेशन देश का पहला वर्ल्ड क्लास स्टेशन है, जहां तमाम सुविधाएं जुटाई गई हैं। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत विकसित किए गए इस स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, स्टेशन प्लाजा को एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स या मॉल की तर्ज पर विकसित किया गया है। यहां सैकड़ों की संख्या में दफ्तर भी होंगे।

ALSO READ: Indore News: चोरों की 4 टोली गिरफ्तार, सूने मकानों को बनाते थे निशाना

साथ ही दुकानें, फाइव स्टार होटल, अस्पताल और सिनेमा हॉल जैसी कई सुविधाएं भी होंगी। इसी कड़ी में अब सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में 200 से अधिक स्टॉल्स होंगी। बता दें कि, अगले पांच साल में स्टेशन पर 190 ट्रेनों के स्टॉपेज बनाने की योजना है। नवनिर्मित स्टेशन में इस बात पर ध्यान रखा गया है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में चार नई बिल्डिंग बननी है।

हालांकि अभी तक स्टेशन में ऑफिस कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग बन चुकी है। इसमें 500 प्राइवेट ऑफिस खुल सकेंगे। साथ ही प्लेटफार्म-5 की तरफ होटल व अस्पताल बनाने के निए बिल्डिंग बनाई जा रही है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म-1 की तरफ बड़ॉ शॉपिंग मॉल बन रहा है इसमें 500 से अधिक दुकानें होंगी। स्टेशन की ख़ास बात यह है कि, यहां यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर पहुंचने में एस्केलेटर और लिफ्ट मदद करेंगे। साथ ही यहां पर दो हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। एक रूफ से सभी प्लेटफॉर्म जोड़ दिए गए हैं। इससे प्लेटफॉर्म तक पहुंचना आसान होगा। साथ ही अंडरग्राउंड सब-वे बनाए गए हैं इससे सीढ़ियां चढ़ने के झंझट नहीं रहेगी।

Exit mobile version