Site icon Ghamasan News

MP New CM: क्या बंद होने वाली है ‘लाडली बहना योजना’? भावी मुख्यमंत्री ने दिया ये जवाब

MP New CM: क्या बंद होने वाली है 'लाडली बहना योजना'? भावी मुख्यमंत्री ने दिया ये जवाब

MP News : मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी के सामने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी। लंबे सस्पेंस के बाद सोमवार को उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना दिया गया है।

इसके अलावा जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाया गया है, वहीं नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर बनाया गया है। 13 दिसंबर को मोहन यादव भोपाल में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जब से मोहन यादव सीएम बने हैं। इसके बाद से ही मीडिया उनसे सरकार चलाने की नीतियों के बारे में जानकारी ले रही है।

ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू भी सामने आया। जिसमें उनसे लाडली बहना योजना को लेकर भी सवाल किए गए। लेकिन जिस तरह से मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री ने जवाब दिया इसके बाद से लाडली बहना योजना को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। दरअसल, जब मीडिया ने भावी सीएम मोहन यादव से ‘लाडली बहना योजना’ पर सवाल किया तो वे सकारात्मक जवाब नहीं दे पाए।

मीडिया पर्सन ने सवाल पूछा की क्या वह सरकार संभालने के बाद ‘लाडली बहना योजना’ को जारी रखेंगे या नहीं? इस पर भावी सीएम ने कहा कि मैं देखूंगा कि योजना चलेगी या नहीं! जो अच्छी योजनाएं होंगी उसे हम जारी रखेंगे। मोहन यादव के इस जवाब के बाद से माना जा रहा है कि ‘लाडली बहना योजना’ को जारी रखने को लेकर सरकार की स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

Exit mobile version