Site icon Ghamasan News

MP में किसानों की बल्ले-बल्ले, सरकार खातों में 9 अरब रुपये करेगी ट्रांसफर

MP में किसानों की बल्ले-बल्ले, सरकार खातों में 9 अरब रुपये करेगी ट्रांसफर

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है! मोहन यादव सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है, जिससे खासतौर पर तुअर की खेती करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा। सरकार ने घोषणा की है कि प्रदेश में तुअर की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 7550 रुपये प्रति क्विंटल पर की जाएगी। इस बारे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा की है।

किसानों के खातों में 9 अरब रुपये होंगे ट्रांसफर

मध्यप्रदेश में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1 लाख 27 हजार मीट्रिक टन तुअर की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 7550 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। तुअर उपार्जन की जिम्मेदारी राज्य सहकारी विपणन संघ, भोपाल को सौंपी गई है। प्रदेश के 43 जिलों के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए मोहन यादव सरकार 9 अरब रुपये से अधिक की राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित करेगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि “मध्य प्रदेश के तुअर उत्पादक किसानों को बड़ी सौगात दी जा रही है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत प्रदेश के 43 जिलों में पंजीकृत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 7550 रुपये प्रति क्विंटल पर तुअर की खरीद की जाएगी। इस घोषणा के बाद किसानों में उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि इससे न केवल उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि उनकी फसल का उचित मूल्य भी सुनिश्चित होगा।”

 

Exit mobile version