Site icon Ghamasan News

MP Election : कमलनाथ पर लगी 1 लाख की शर्त, गौशाला के काम आई, जानें पूरा मामला

MP Election : कमलनाथ पर लगी 1 लाख की शर्त, गौशाला के काम आई, जानें पूरा मामला

MP Election : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों के बीच में भी काफी ज्यादा जुनून देखने को मिला था। वोटिंग से पहले ऐसे कई मामले भी सामने आए थे, जिसमें लोगों ने प्रत्याशियों की हार जीत पर लाखों रुपए की शर्त लगाई थी। एक ऐसा ही मामला कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा से भी सामने आया था।

बता दें कि, जीत हार पर दो लोगों के बीच में एक लाख रुपए की शर्त लगी थी। शर्त के मुताबिक अगर कमलनाथ हारते तो संबंधित व्यक्ति को 10 लाख रुपये मिलने थे. वहीं, कमलनाथ के जीतने पर दूसरे व्यक्ति को एक लाख रुपये मिलने थे। बता दें कि, 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं।

जिसमें कमलनाथ एक बार फिर छिंदवाड़ा से जीत चुके हैं, ऐसे में संबंधित व्यक्ति को 1 लाख रुपए की शर्त अनुसार राशि दे दी गई है, जिसे प्राप्तकर्ता ने गौशाला में दान किया है। गौरतलब है कि, यह अनोखी शर्त छिंदवाड़ा शहर के एमपीईवी के ठेकेदार प्रकाश साहू और राममोहन साहू के बीच कमलनाथ और बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू की हार-जीत को लेकर शर्त लगाई थी।

चुनाव में एक बार फिर कमलनाथ को जीत हासिल हुई है, ऐसे में शर्त के अनुसार जीतने वाले व्यक्ति को 100000 की राशि दी गई है। गौरतलब है कि, कमलनाथ के चुनाव जीतने के बाद राममोहन साहू द्वारा एक लाख रुपए की राशि प्रकाश साहू को दे दी गई है, जिसे प्रकाश साहू ने गौशाला में गायों के भूसे और चारे के लिए दान करदी है।

Exit mobile version