Site icon Ghamasan News

MP Corona Update: कोरोना के नए वैरिएंट ने मचाया कोहराम, प्रदेश में मरीजों की संख्या हुई 21, भोपाल में मिले 5 और संक्रमित

MP Corona Update: कोरोना के नए वैरिएंट ने मचाया कोहराम, प्रदेश में मरीजों की संख्या हुई 21, भोपाल में मिले 5 और संक्रमित

MP Corona Update: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक एमपी में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हो गई है। बताया जा रहा है देशभर में कोरोना और उसके नए वैरिएंट J N 1 के संक्रमितों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मध्यप्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दिया है। इसके जरिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में ना जाए।

एमपी में लगातार बढ़ रहे केस

प्रदेश में अभी फिलहाल वर्तमान में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 तक पहुंच गई है। इनमें सबसे ज्यादा एक्टिव केस इंदौर में 10 है। इसके अलावा भोपाल में 7 संक्रमित मरीज हैं। वहीं जबलपुर में 2, ग्वालियर में 1 और सीहोर जिले में 1 संक्रमित मरीज पाया गया है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें सभी संक्रमितों का इलाज असपताल में चल रहा है। बीते शुक्रवार के दिन 3 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं और अपने घर भी चले गए है।

देशभर में एक्टिव मरीज

देश में अचनाक कोरोना संक्रमण की वापस लौट आया है। लगातार कोविड केस में इजाफा देखने को मिल रहा है, कोरोना का नया वैरिएंट J N 1 ने पिछले कुछ दिनों में ज्यादा एक्टिव दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 761 नए मामलें दर्ज किए गए है। इसके अलावा 12 मरीजों की मौत की पुष्टि भी हो चुकी है। बता दें देश में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4423 हो गई है।

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सर्दी, जुखाम और बुखार जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से मिले और कोरोना की तुरंत जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस मेनटेन करने और बचाव के सभी तरीके अपनाने की बात कही है।

Exit mobile version