Site icon Ghamasan News

MP Assembly: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया अंतरिम बजट, बोले- सबका साथ, सबका विकास और सबके प्रयास से हो रहा काम

MP Assembly: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया अंतरिम बजट, बोले- सबका साथ, सबका विकास और सबके प्रयास से हो रहा काम

आज यानी 12 फरवरी को मप्र विधानसभा में मोहन सरकार का पहला अंतरिम बजट (लेखानुदान) पेश किया गया। उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अंतरिम बजट पेश किया है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024-25 के लिए एक लाख 45 हजार करोड़ रुपए का अंतरिम बजट प्रस्तुत किया। इस बजट के अनुसार सरकार अपने विभागों को अप्रैल से जुलाई 2024 तक विभिन्न योजनाओं में खर्च के लिए राशि प्रदान की गई है।

इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी पर काम कर रही है। सबका साथ सबका विकास और सबके प्रयास के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि चार महीने के खर्चे के लिए अंतरिम बजट लाया जा रहा है। इसमें सभी वर्गों को ध्यान में रखा है। इस बजट में कोई नई योजना नहीं है। इसी बीच आज विधानसभा सदन की कार्रवाई लगातार चल रही है। माना जा रहा है कि आज भोजन अवकाश नहीं होगा।

इसके साथ विधानसभा में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। कांग्रेस नेताओं को इनकम टैक्स के नोटिस पर भी खूब चर्चा रही। विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, ‘भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं को ब्लैकमेल कर रही है। कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा, हम गांधी के लोग हैं, गोडसे के नहीं जो माफीनामा लिख दें। हम पेश होंगे और जवाब देंगे।’

Exit mobile version